UP: सपा नेता ने महिलाओं को कराई तीर्थ यात्रा, चुनाव आयोग ने दर्ज कर लिया मुकदमा

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

इस बार में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। ऐसे में जो भी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

दो प्राइवेट बसों से महिलाओं को कराई गई थी तीर्थ यात्रा

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर-जोर से प्रचार शुरू कर दिया है। जनता को पार्टी के प्रति कैसा जागरूक किया जाए नए-नए तरीके राजनीतिक पार्टियों के तरफ से निकाले जा रहे हैं। वही बस्ती से लोकसभा चुनाव को लेकर एक नया मामला सामने आया है यहां समाजवादी पार्टी ने महिलाओं को तीर्थ यात्रा कराई तो उनके खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज हो गया। सपा के नेता धर्मेंद्र चौधरी पर महिलाओं को दो प्राइवेट बसों से तीर्थ यात्रा कराने का आरोप लगा है। इस मामले की जब जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और सपा नेता के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

160 महिलाओं को कराई गई थी तीर्थ यात्रा

समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र चौधरी की तरफ से लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं को लुभाने के लिए दो प्राइवेट बसों से 160 महिलाओं को तीर्थ यात्रा कराने का फैसला लिया गया था। उनके द्वारा महिलाओं को तीर्थ यात्रा कराई गई जब इस मामले की जानकारी एसडीएम भानपुर आशुतोष तिवारी को हुई तो उन्होंने पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए। मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि धर्मेंद्र चौधरी की तरफ से महिलाओं को तीर्थ यात्रा कराई गई थी। वही इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता का कहना है कि हमने आचार संहिता का कोई भी उल्लंघन नहीं किया है। फिलहाल में धर्मेंद्र चौधरी के खिलाफ थाने में आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।