UP: शिवपाल ने CAA को लेकर कहा भाजपा जनता को कर रही परेशान

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया और कहा कि इसे लागू का जनता को परेशान करने का काम किया जा रहा।

जनसंपर्क के लिए रवाना हुए शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को बदायूं से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद इटावा में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि वह बदायूं में जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए जा रहे हैं। आगे कहा कि हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे। आगे कहा कि हमारा इंडिया गठबंधन काफी मजबूत है। बीजेपी से जनता परेशान हो चुकी है और जनता ने अब इन्हें हटाने का फैसला कर लिया है।

राम भक्तों पर गोली चल जाने पर बोले शिवपाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद में विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पिछली सरकार ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाने का काम किया था लेकिन हमारी सरकार ने राम भक्तों को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के दर्शन करने का काम किया है। इस बार शिवपाल यादव ने जवाब देते हुए कहा है कि यह मामला काफी पुराना है इस पर बात नहीं करें। कानून का जो फैसला आया था उसी के तहत हम लोगों ने कार्रवाई की थी। बीजेपी के पास कोई भी मुद्दा नहीं है यह बस भटकाने का काम करते हैं। इनके पास रोजगार नहीं है महंगाई कम करने का कोई भी इंतजाम नहीं है। इनके पास अगर कुछ है तो गुमराह करने का काम।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।