UP: शिवपाल ने एनकाउंटर पर पुलिस को दी बधाई, तो सीएम योगी पर साधा निशाना

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बदायूं में पुलिस के द्वारा एनकाउंटर में मारे गए एक आरोपी को लेकर पुलिस टीम को बधाई देने का काम किया है। तो वहीं उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यहां आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

डबल मर्डर से इलाके में फैली थी सनसनी

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या के बाद पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर में एक व्यक्ति की मारे जाने पर शिवपाल ने पुलिस टीम की तारीफ की तो वही सरकार पर निशाना साधने का काम भी किया। बताते चले कि मंगलवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो मासूम बच्चों की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या में शामिल दोनों आरोपियों के नाम भी सामने आए थे जिसमें एक का नाम साजिद तो दूसरे का नाम जावेद सामने आया। वही डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए साजिद के साथ मुठभेड़ की और इस मुठभेड़ में साजिद को गोली लगने से उसकी मौत हो गई। वही दूसरा आरोपी जावेद अभी फरार है जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है।

शिवपाल ने पुलिस टीम को दी बधाई

बदायूं में पुलिस के द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को मारे जाने के मामले में समाजवादी पार्टी की तरफ से बदायूं लोकसभा के लिए बनाए गए प्रत्याशी शिवपाल यादव ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा है की डबल मर्डर के हत्यारे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है इसलिए मैं पुलिस टीम को बधाई देता हूं। लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कहती है कि जीरो टॉलरेंस पर काम किया जा रहा है लेकिन यहां लगातार आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। आखिरकार आपराधिक मामले इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं इस पर सरकार को सूचना चाहिए। सरकार को आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने की जल्द से जल्द कोशिश करनी चाहिए।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।