UP: रामनवमी के मौके पर 24 घंटे खुला रहेगा राम मंदिर, पुलिस का कड़ा होगा पहरा

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामनवमी के मौके पर भव्य राम मंदिर का अब भक्त 24 घंटे दर्शन कर सकेंगे। जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किये है। इस दिन अयोध्या में जगह पर भव्य कार्यक्रम होंगे।

सीएम ने राम मंदिर को लेकर किया ऐलान

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को किया था। जिसके बाद से लगातार भक्तों की मंदिर में पहुंचने की भीड़ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में भक्तों को रामनवमी के मौके पर किसी भी तरीके की परेशानी ना हो और भक्त आराम के साथ दर्शन कर सकें इसी को लेकर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने मंदिर को 24 घंटे खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे मंदिर पर आने वाले भक्तों को किसी भी तरीके की परेशानी नहीं होगी और वह आराम से भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे।

2 दिन के लिए 24 घंटे खोला जाएगा भव्य राम मंदिर

मुख्यमंत्री के द्वारा अयोध्या में राम मंदिर को 24 घंटे खोले जाने को लेकर कहा गया है कि यह मंदिर रामनवमी के 1 दिन पहले अष्टमी और दशमी के दिन भी खोला जाएगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि रामनवमी की मौके पर लोग भारी संख्या में भगवान राम के दर्शन करने के लिए राम मंदिर पर पहुंचेंगे और यहां भक्तों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इसीलिए यह फैसला लिया गया है। वही मंदिर को 24 घंटे खोले जाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं और कहा गया है कि भक्तों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इस पर ध्यान दिया जाए।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।