UP: रामगोपाल यादव बोले- सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही बीजेपी

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी परेशान साधने का काम किया। यहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टियों को परेशान करने का काम कर रही।

झूठे मामलों में विपक्षी पार्टियों को परेशान कर रही केंद्र सरकार

इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर उतारे गए अपनी उम्मीदवारों के बारे में कहा है कि हमारे यूपी में सबसे अधिक प्रत्याशी जीतने वाले हैं। इसी के साथ उन्होंने विपक्षी पार्टियों को लेकर कहा है कि विपक्षी पार्टियों को लगातार केंद्र में बैठी मोदी सरकार परेशान करने का काम कर रही है। यह सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर झूठे मुकदमे लगाकर ED सीबीआई की जांच पड़वा कर। झूठे मामले में विपक्ष को परेशान कर रही हैं। जब सरकार के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो यह उनकी आवाज को दबाने का काम करते हैं और उन्हें परेशान करते हैं। लेकिन जनता इनको सबक सिखाने का काम करेगी।

देश में बढ़ गई बेरोजगारी-महंगाई

रामगोपाल यादव ने कहा की देश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। देश भर में महंगाई बढ़ती जा रही है। आपने अभी देखा होगा कि यूपी में पुलिस भर्ती के लिए 50000 नौकरियां निकाली गई है लेकिन लाखों की संख्या में लोगों ने फॉर्म अप्लाई किए हैं। अब आप सोच सकते हैं कि किस कदर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। सरकार ने रोजगार देने की बात की थी लेकिन इन लोगों ने रोजगार छीनने का काम किया। केंद्र सरकार की तरफ से नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू किया गया है जबकि यह लोग कहते हैं कि हम सभी को साथ में लेकर चलने का काम करते हैं लेकिन इसमें एक समुदाय के लोगों को नहीं जोड़ा गया है यह लोग भेदभाव कर रहे हैं नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। ऐसे मुद्दे यह लोग चुनाव के टाइम पर लेकर आते हैं जिससे इन्हें फायदा हो सके। लेकिन जनता इनको इरादों को अच्छी तरीके से जान चुकी है और अबकी बार लोकसभा चुनाव में इनको सबक सिखाने का काम करेगी। हमारा इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और अब की बार बातचीत हासिल करेगा।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।