UP: एल्विस यादव को पुलिस ने लिया हिरासत में, बढ़ सकती है मुश्किल

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

बिग बॉस से सुर्खियों में आए एल्विस यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है। पुलिस ने उनको एक मामले में रियासत पर ले लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। एल्विस को हिरासत में ले जाने के बाद से उनके फैंस हैरान है।

सांप के जहर के मामले में किया गया गिरफ्तार

मशहूर यूट्यूबर एल्विस यादव एक बार फिर सुर्खियों में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। अबकी बार उनको यूपी की पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 15 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया है। बताते चलें कि एल्विस यादव पर सांप की जहर की तस्करी करने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को पुलिस ने जब गंभीरता से लिया तो मामले जुड़े कई सबूत पाए गए और उसी के आधार पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया। पिछली साल एल्विस यादव समेत 5 लोगों पर सांप के जहर की तस्करी के मामला तब एल्बीस यादव से केवल पूछताछ की जा रही थी लेकिन जब पुलिस को एल्विस के खिलाफ सभी सबूत मिल गए तो उसी के बाद उनको हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस लगातार उनसे पूछताछ करेगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एनिमल वेलफेयर संस्था जीएफ के द्वारा की गई थी शिकायत

बीजेपी नेता मेनका गांधी की एनिमल वेलफेयर संस्था पीएफ की पहल पर हुई थी। जिसमें बताया गया था कि जहरीले सांप के जहर को बेचने का काम करते हैं और इसकी तस्करी कर रहे हैं। इस मामले को नोएडा पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया और अब जाकर उन्हें हिरासत में ले लिया। एल्विस यादव पर आईपीसी की धारा 284, 289, 120बी और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 की धारा 9, 39, 48, 49, 50, 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं के तहत अगर कोई नशीले पदार्थ खरीदता है फिर बाद में उसको बेचने का काम करता है तो इसकी तहत 10 से 20 साल की सजा हो सकती है और 1 लाख से लेकर 2 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। एल्विस यादव को पुलिस ने ठोस सबूते के साथ हिरासत में लिया है अब उनसे पूरे मामले को लेकर गंभीरता से पूछताछ की जाएगी अगर मामला नहीं पाया जाता है तो उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।