UP: पुलिस ने 5 शातिर चोरों को पकड़ा, दिन में करते थे मजदूरी और रात में करते थे चोरी

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले की पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जो की बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का काम किया करते थे। पकड़े आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

दिन में करते थे मजदूरी और रात में करते थे चोरी

लखनऊ की पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है जिनके कारनामों के बारे में अगर आप सुनेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल पुलिस के द्वारा 5 शातिर चोरो को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। पकड़े गए पांच आरोपियों में से तीन सगे भाई निकले। पकड़े गए आरोपियों से जब पूछता है की गई तो उन्होंने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और यहां आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का काम कर रहे थे। यहां चोर मजदूर बनकर आते थे दिन में मेहनत मजदूरी का काम करते थे और चोरी की प्लानिंग भी बनाते थे। जैसी ही रात होती थी वैसे ही चोरी की घटना को अंजाम दे डालते थे। इस मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

चोरी करने से पहले इलाके का लेते थे जायजा

पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए पांच आरोपियों को लेकर डीसीपी साउथ के स्वरूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। जिनमें तीन सगे भाई है जबकि दो रिश्तेदार हैं जिसमें एक छोटा बच्चा भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पहले वह इलाकों का जायजा लिया करते थे और उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इस मामले में आरोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और कई हथियार बरामद किए गए। इसी के साथ-साथ उनके पास से चोरी का माल और रुपए बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों की हिस्ट्री निकाली जा रही है और उसके बाद उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।