सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने घोसी लोकसभा सीट को लेकर कहा है कि यहां समाजवादी पार्टी की करारी हार होगी क्योंकि यहां पर बीएसपी का उम्मीदवार हमने तय कर दिया है।
सपा प्रत्याशी को हराने के लिए हमने बनाया फार्मूला
लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सबसे ज्यादा हलचल होते हुए दिखाई दे रही है। यहां की 80 सीटों पर कब्जा पाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों जोर शोर के साथ तैयारियां कर रही हैं। चाहे वह एनडीए हो या फिर इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी हो। सभी की यूपी की 80 सीटों पर नजर है। वहीं अगर मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां मामला कुछ अलग ही देखने वाला है। एक तरफ समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत अपनी प्रत्याशी को उतार दिया तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ओपी राजभर को एक सीट यूपी लोकसभा चुनाव के लिए घोसी से मिली है। उन्होंने अपने अरविंद राजभर को चुनावी मैदान में उतारा है। ओपी राजभर ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करते हुए कहा है कि मैंने इस सीट को जीतने के लिए फार्मूला तैयार कर लिया है। यहां से समाजवादी पार्टी को उम्मीदवार बहुत बुरी तरीके से हारने वाला है।
हमने बीएसपी का उम्मीदवार कर दिया तय
ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने यहां 2014 के उम्मीदवार राजीव राज को चुनावी मैदान में उतारा है जो की जिनकी पहले 135000 से करारी हार हुई थी। लेकिन अबकी बार उससे भी ज्यादा बुरी हार होने वाली है। क्योंकि हमने इस लोकसभा सीट के लिए फार्मूला तैयार कर लिया है और बीएसपी से उम्मीदवार तय करा दिया है। उन्होंने जनता से कहा है कि आप मेरा थोड़ा सा साथ दें क्योंकि दिल्ली जाने का रास्ता यहीं से होता है और वहां से हम माल लेकर आ सके। फिर आपकी क्षेत्र का विकास तेजी से करा सके। बता दे समाजवादी पार्टी ने जिस प्रत्याशी को चुनावी मैदान बता रहा है वह अखिलेश यादव के काफी करीबी है जिन पर अबकी बार अखिलेश यादव ने फिर से दांव लगाया है।