UP: दरोगा बन गया सिंघम, बाइक सवार को पकड़ने के लिए लगा दी जान की बाजी

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी के एक जिले से मामला सामने आया है यहां एक दरोगा एक बाइक सवार को पकड़ने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है और आखिरकार बाद में बाइक सवार को पकड़ ही लेता है।

बाइक सवार को पकड़ने के लिए दरोगा बना सिंघम

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस जगह-जगह पर वाहन चैकिंग अभियान चला रही है। जिससे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। ऐसा ही को गाजीपुर में देखने को मिला जहां एक दरोगा अचानक से सिंघम बन गया और बाइक सवार को पकड़ने का काम किया। दरअसल चुनाव को लेकर गाज़ीपुर पुलिस चेकिंग अभियान चला रहे थे। मौके पर एक ऐसा ही भी मौजूद था। तभी एक बाइक पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भाई को लेकर भागने लगे इसके बाद दरोगा ने अपनी जान की बाजी लगाकर बाइक से भाग रहे दोनों लोगों को पकड़ लिया।

दरोगा ने दोनों को जड़े थप्पड़

एसआई के द्वारा अपनी जान की भारी लगाकर बाइक से भाग रहे दोनों लोगों को पकड़ने का काम किया। जब एसआई ने दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया जिसके के बाद दोनों को जमकर थप्पड़ जड़े। इस मामले में क्षेत्राधिकारी बलराम ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस आचार संहिता का पालन करने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक बाइक पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए जिनके सिर पर हेलमेट नहीं था। जिनको पुलिस टीम ने रुकने का सहारा किया तो वह भागने लगे जिसकी बात उनको हमारे दरोगा ने पकड़ लिया।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।