UP: बच्चा नहीं होने पर पति ने दी पत्नी को मौत की सजा, आरोपी फरार

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी के मेरठ से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश लगातार पुलिस कर रही।

तीन दिन पहले पत्नी को घर लेकर आया था पति

मेरठ में पति के द्वारा पत्नी की बेरहमी से हत्या किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। बताते चलें कि मामला भागलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अब्दुल्लापुर इलाके का है। यहां रहने वाले गुलफाम नाम के व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर अपनी पत्नी मुस्लिमा की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। इस मामले के बारे में मायके पक्ष के लोगों को जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे और नाम दर्ज लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।

बच्चा ना होने की वजह से पति-पत्नी में होता था झगड़ा

गुलफाम के द्वारा मुस्लिमा की हत्या किये जाने के मामले में अब्दुल्ला नगर के रहने वाले गुलफाम का निकाह मुजफ्फरनगर के ककरोली में रहने वाली मुस्लिमा का निकाह 8 साल पहले हुआ था। शादी का लंबा समय बीत जाने के बाद दोनों से कोई भी बच्चा नहीं था। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ करता था और इसी झगड़े से महिला अपने मायके में चली गई थी। डेढ़ साल से महिला अपने मायके में रह रही थी तभी 3 दिन पहले गुलफाम अपनी पत्नी को बुलाने के लिए अपनी ससुराल पहुंच गया। यहां दोनों के बीच समझौता हुआ और वह गुलफाम अपनी पत्नी को लेकर घर आ गया। जहां पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ तो गुलफाम ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद मायके पक्ष के लोगों ने 5 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।