UP: दो मंजिला इमारत में हुआ धमाका, दो लोगों की मौत

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में अचानक से दो मंजिला इमारत में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और पूरे इलाके में धुएं का गुवार देखने को मिला।

धमाके में मां बेटे की हुई मौत

बदायूं जिले में अचानक से दो मंजिल इमारत में तेज धमाका हुआ और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दो मंजिली इमारत धराशाई हो गई। इस घटना के बाद दो मंजिला इमारत में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम किया गया जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि घर में भारी मात्रा में बारूद भरा हुआ था और परिवार के लोग इस मकान में मौजूद थे। तभी अचानक से जोरदार धमाका हुआ और इस धमाके में पांच लोग मलबे में दब गए। जब मलबे हटाया गया तो मां बेटे की इस हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी प्रशासन को हुई तो प्रशासन मौके पर पहुंचा और पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

हादसे में दो बेटियों समेत पिता हुआ घायल

इस्लामनगर कस्बे में आतिशबाजी के समान में हुए धमाके के बाद पांच लोग इस मलबे में दब गए थे जिनमें से दो की मौत हो चुकी। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। बताया गया कि इस घटना में घायल और जान गवाने वाले लोग एक ही परिवार के लोग थे। इस घटना की जानकारी जब प्रशासन को हुई तो प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य तेजी के साथ शुरू किया गया। घटना को लेकर एसडीएम के द्वारा जानकारी दी गई और बताया गया कि एक दो मंजिला इमारत में धमाके की सूचना मिली थी हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि मलबे में कई लोग दबे हुए थे जिनको बाहर निकालने के लिए पांच जेसीबी की मदद लेना पड़ी। वहीं घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।