UP: डिंपल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, जनता को बीजेपी करती है परेशान

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक की तो वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि जनता को बीजेपी परेशान करने का काम कर रही।

भारतीय जनता पार्टी पर बरसी लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव

मैनपुरी जिले में डिंपल यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया। यहां उन्होंने अमित शाह के द्वारा पीओके हमारा है वहां के हिंदू मुस्लिम हमारे हैं। इस पर बयान देते हुए कहा है कि जब चुनाव नजदीक आता तो उन्हें इस तरीके की बातें याद आने लगते हैं। वहीं पर नेशनल इलेक्शन को लेकर बयान देते हुए कहा है कि इन्होंने जीएसटी को लेकर भी कहा था कि एक देश एक टेक्स लेकिन आज भी अलग-अलग टैक्स है जबकि एक टेक्स होना चाहिए था। यह इस तरह की बातें कर लोगों को परेशान करने का काम करते हैं।

डिंपल यादव ने इलेक्ट्रोल बंद को लेकर कही बात

लोकसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरने वाली है। जिस पर डिंपल यादव ने कहा है की अच्छी बात है कि वह चुनावी मैदान में उतर रहे हैं लेकिन चुनावी मैदान में उतरने से पहले उनको यहां 24 घंटे 7 दिन रहना चाहिए। ऐसा नहीं होता है कि आप चुनाव आने पर यहां आ जाएं और उसके बाद चले जाएं। वही इलेक्ट्रोल बॉन्ड को लेकर जबसे इलेक्ट्रोरल बॉन्ड सबसे नीचे अगर कोई पार्टी दिखाई दे रही है तो वह समाजवादी पार्टी है और मुझे खुशी है कि जो समाजवादी पार्टी की छवि है और लगातार बेहतर हो रही है और जनता भी इस बात को समझ रही है कि समाजवादी पार्टी ही ऐसी सरकार थी जिसने उत्तर प्रदेश में काम करके दिखाया है युवाओं को जिसने महिलाओं के ऊपर काम किया है जिसने किसानों के लिए भी काम किया है और मुझे खुशी है कि जो समाजवादी पार्टी कहती है वह करती है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।