उत्तर प्रदेश के एक जिले में एक पिता ने तिनके-तिनके से अपनी बेटी की शादी के लिए रुपए इकट्ठे किए लेकिन अचानक से वह जुए में सारे पैसे हार गया। जिसके बाद उसने वह कदम उठाया जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था।
जुए में पैसे हारने पर पिता ने की आत्महत्या
कानपुर देहात में रहने वाले एक गरीब किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। किसान के द्वारा फांसी लगाई जाने के मामले में पता चला है कि 45 वर्षीय शिव बहादुर दिवाकर लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उन्होंने अपनी बेटी के लिए कुछ रुपए इकट्ठे किए थे लेकिन वह लालच में जुआ खेल बैठे और उसके बाद बेटी की शादी के लिए इकट्ठे किए रुपए को हार गए। इसी से निराश होकर उन्होंने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। जब आसपास के लोग रास्ते से गुजरे तो उन्होंने शिव बहादुर का फांसी के फंदे पर शव झूलता हुआ देखा। इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अगले महीने किसान की बेटी की होनी थी शादी
शिव बहादुर के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में उनके परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही उनके चचेरे भाई ने जान के देते हुए बताया कि उनके घर में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। जिनमें से खुशी नाम की लड़की की अगले महीने शादी होना थी। हमारे भाई ने शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए इकट्ठा किए थे लेकिन वह हुए में हार गए। जिसके बाद से वह परेशान रहने लगे हम लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन उसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार पूरी तरीके से टूट गया है और अब बेटी की शादी होने में काफी दिक्कतें आएंगी। फिलहाल में इस दुख की घड़ी में गांव वाले परिवार के साथ में खड़े हैं।