UP: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अमेठी से लड़ सकते हैं राहुल गांधी चुनाव

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर अभी तक कोई भी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की बात कही और कहा कि वह अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं।

अमेठी और रायबरेली को लेकर फंसा सस्पेंस 

उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली की सीट को लेकर लगातार सस्पेंस फंसा हुआ है। यहां कांग्रेस पार्टी ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। वहीं अगर पिछले 5 साल पहले अमेठी लोकसभा चुनाव सीट के चुनाव की बात किया तो यहां से राहुल गांधी ने चुनाव लड़ा था लेकिन स्मृति ईरानी के आगे वह हार गए थे। वहीं भाजपा ने स्मृति ईरानी को एक बार फिर से अमेठी से चुनावी मैदान में उतारा है। अभी तक कांग्रेस पार्टी अमेठी और रायबरेली को लेकर किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतार सकी है। अगर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की बात की जाए तो उन्होंने इशारा किया है कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं इसी के साथ-साथ वह वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

अजय राय वाराणसी में पीएम मोदी को देंगे टक्कर

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में वाराणसी लोकसभा चुनाव से उतारने का फैसला किया है। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और वह यहां से लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीतते आए हैं। एक बार फिर से वह यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने लंबे मंथन के बाद अजय राय को वाराणसी से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। अजय राय ने पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ने को लेकर कहा है कि इंडिया गठबंधन यहां से चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करारी हार का सामना कराएगा। क्योंकि जनता कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के साथ में है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।