लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने यूपी में 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आदेश दिए गए हैं कि वह मजबूती के साथ अपना लोकसभा चुनाव लड़ें।
इन चेहरों पर कांग्रेस पार्टी ने लगाई मोहर
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय के बाद अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। जारी की गई सूची में 46 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं जिनमें से 9 उम्मीदवार यूपी के हैं तो 2 उम्मीदवार उत्तराखंड से भी है। यूपी में जिन उम्मीदवारों पर कांग्रेस पार्टी ने भरोसे किया है उनके नाम भी उजागर कर दिए गए हैं। सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा के दानिश अली, फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य,बाराबंकी एससी से तनुजा पूनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव एससी से सदन प्रसाद, वाराणसी से अजय राय को टिकट दिया गया है। इन उम्मीदवारों में अगर बात दानिश अली की की जाए तो दानिश अली ने बीएसपी को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया और उसके बाद कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा उम्मीदवार का चेहरा बनाया।
अमेठी और रायबरेली पर अभी नहीं लगी मोहर
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ रही है जिसे इंडिया गठबंधन का नाम दिया गया है। कांग्रेस के खाते में 17 लोकसभा सीटें आई है जिन पर अपनी उम्मीदवारों को उतारने का काम कर रही है। कांग्रेस की तरफ से जो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। लेकिन अभी तक अमेठी और रायबरेली से किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है। बता दे की 2019 की लोकसभा चुनाव में अमेठी से स्मृति ईरानी ने चुनाव लड़ा था और यहां राहुल गांधी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अबकी बार कांग्रेस भी मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी कर रही है जल्द ही दोनों लोकसभा सीटों के लिए नाम घोषित कांग्रेस पार्टी कर सकती है।