लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी 10 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगा चुकी है। बस अधिकृत घोषणा बाकी रह गई है। लेकिन 10 उम्मीदवारों में वाराणसी से पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने इस नेता को चुनाव में उतारने का फैसला कर लिया है। जो पीएम मोदी को सीधे टक्कर देने का काम करेंगे।
पीएम मोदी और अजय राय की आमने-सामने हो सकती है टक्कर
कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन के तहत एलाइंस किया है। जिसको लेकर कांग्रेस को यूपी में 17 सीटे दी गई है। जिनको लेकर अभी तक कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं। लेकिन 10 लोगों के नाम जल्द ही घोषित होने वाले हैं।
जिनमे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का नाम भी शामिल है। जो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।
यहां उनकी टक्कर सीधे पीएम नरेंद्र मोदी से होगी। बता दे की 2014 में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना लोकसभा का पहला चुनाव लड़ा था और यहां से जीत हासिल की थी उसके बाद 2019 का चुनाव जीता और 2024 में भी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे।
10 उम्मीदवारों के नाम में शामिल है दलित-मुस्लिम
कांग्रेस पार्टी 10 उम्मीदवारों के नाम कभी भी घोषित कर सकती है। जिनमे दो मुस्लिम दो दलित शामिल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस जल्दी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी लेकिन लोगों को उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ाया जाएगा उनकी कुछ नाम भी सामने आए हैं.
जिनमे सहारनपुर से पूर्व विधायक इमरान मसूद, अमरोहा से पूर्व सांसद दानिश अली, बांसगांव से पूर्व मंत्री सदल प्रसाद, बाराबंकी से तनुज पुनिया, देवरिया से पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, कानपुर से आलोक मिश्र, झांसी से पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार के नाम तय किए गए हैं।
लेकिन अभी तक इन नाम की घोषणा नहीं की गई है अनुमान लगाया गया है कि इनको इन जगहों से टिकट मिल सकता है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि बैठकों का दौर जारी है जल्द ही नाम पर मोहर लग जाएगी।