UP: बैलेट पेपर से नहीं हो सकती चीटिंग, जनता को EVM पर नहीं भरोसा

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर मैनपुरी लोकसभा से प्रत्याशी डिंपल यादव ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि जनता को EVM पर भरोसा नहीं है। तो बैलेट पेपर से कराया जाए चुनाव।

नागरिकता संशोधन अधिनियम के नाम पर जनता को परेशान कर रही परेशान

मैनपुरी जिले में सांसद डिंपल यादव को सपा के तरफ से एक बार फिर से लोकसभा का प्रत्याशी फिर बनाया गया है। जिसको लेकर डिंपल लगातार लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम कर रही हैं। वही आज उन्होंने जनता के बीच पहुंचकर जनता से मुलाकात की और समाजवादी पार्टी की प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को चुनाव के दौरान इसलिए लागू किया है कि वह इसका फायदा उठा सके। लेकिन असल में उनके पास मुद्दों से भटकाने का यह तरीका अच्छा है।

जनता को EVM पर नहीं है भरोसा

डिंपल यादव ने EVM को लेकर कहा है कि दुनिया भर के देशों ने EVM पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है। बांग्लादेश, पाकिस्तान समेत अन्य देशों में वैलेट पेपर से चुनाव कराए जा रहे हैं।जब इन देशों में वैलेट पेपर से चुनाव हो सकते हैं तो हमारे भारत में वैलेट पेपर से चुनाव क्यों नहीं हो सकते हैं। वहीं लोकसभा चुनाव में यूपी में इंडिया गठबंधन को 7 सीटें मिलने पर डिंपल यादव ने कहा है कि जितनी भी सर्वे कराए जाते हैं यह बीजेपी स्पॉन्सर वाले होते हैं। अभी वक्त काफी है बाद में पता चल जाएगा कि कौन जीत रहा है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।