UP: बीजेपी ने यूपी से 13 और उम्मीदवारों के नाम किये घोषित, वरुण गांधी का कटा टिकट

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने 111 उम्मीदवारों की पाँचवी सूची जारी कर दी है। जिसमें देश भर के अलग-अलग राज्यों से उम्मीदवार शामिल है। वहीं यूपी के 13 उम्मीदवारों के भी नाम घोषित किए गए हैं। जो कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को टक्कर देते हुए दिखाई देंगे।

पीलीभीत से वरुण गांधी का बीजेपी ने काटा टिकट

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पाँचवी सूची जारी कर दी है। सूची में 13 उम्मीदवारों के नाम यूपी से शामिल हैं। जिनमे अगर बात पीलीभीत से की जाए तो वरुण गांधी का टिकट भारतीय जनता पार्टी ने काट दिया है। लंबे समय से अटकले लगाई जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में सांसद वरुण गांधी का टिकट काट सकती है। क्योंकि वरुण गांधी बीजेपी सरकार की कमियों को उजागर करने का काम कर रहे थे और निशाना साधने का काम कर रहे थे। वही पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी ने वरुण गांधी की जगह जितेंद्र प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारने का काम किया है। वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद से लोकसभा का चुनाव लड़ें।

रामायण के भगवान राम अरुण गोविल को मेरठ से मिला टिकट

बीजेपी की पांचवी सूची में जिन 13 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं उनमें से एक नाम बहुत ही महत्वपूर्ण है। जो की रामायण सीरियल के भगवान राम का मुख्य किरदार निभाने वाले अरुण गोविल है जिन्हें भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। इसी के साथ-साथ अगर बाकी के और उम्मीदवारों की बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी ने उनको सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस (SC) से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी,कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी(SC) से राजरानी रावत, बहराईच (SC) अरविंद गोंड को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारने का काम किया।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।