उत्तर प्रदेश की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 12 ऐसे सट्टेबाजो कों गिरफ्तार किया है जो की टेलीग्राम के माध्यम से लोगों के भविष्य को खराब करने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
टेलीग्राम के माध्यम से दुबई से चल रहा था सट्टे का कारोबार
देश में इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि (IPL) शुरू हो गया है। इस मैच का फैंस बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं कि उन्हें यह मैच जल्द से जल्द देखने को मिले लेकिन कुछ लोग आईपीएल की मैच को धंधे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि लखनऊ की पुलिस ने 12 ऐसे सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है जो कि आईपीएल में लोगों को जोड़कर उनकी जिंदगी को बर्बाद करने का काम कर रहे थे। इस पूरे मामले में पता चला है कि टेलीग्राम के माध्यम से दुबई से जुड़कर यह लोग लोगों को आईपीएल में सट्टा लगवाते थे और जब वह इस सट्टे में हार जाते थे तो उनसे रकम वसूली जाती थी। इस मामले की जब पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस ने इस बड़े गोरख धंधे का पर्दाफाश कर दिया और 12 आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया।
पकड़े गए आरोपियों के पास से बरामद हुए 45 मोबाइल फोन
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एसबीआई एंक्लेव के द्वारा पकड़े गए सट्टेबाजो को लेकर पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे पुलिस ने 12 ऐसे सट्टेबाजो को गिरफ्तार करने का काम किया है जो कि आईपीएल के नाम पर लोगों की जिंदगी खराब करने का काम कर रहे थे। इनके पास से 45 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप, दो टेबलेट, 10 लाख रुपए कैश समेत अन्य सामान को बरामद करने का काम किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह टेलीग्राम के माध्यम से इस पूरे सट्टे का काम दुबई से चला रहा था।पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम झारखंड धनबाद निवासी रोहन गोप, आशीष कुमार सिंह, बिहार निवासी शुभम कुमार, जैकी कुमार, झारखंड धनबाद निवासी विजय वावरी, बिहार निवासी प्रभात कुमार, झारखंड धनबाद निवासी राहुल राय, बिट्टू कुमार शाह, छत्तीसगढ़ निवासी राहुल कुमार, झारखंड धनबाद निवासी दीपक शर्मा, एकलव्य कुमार निषाद और विजय कुमार बताया। वही इस मामले में पुलिस अधिकारी की तरफ से पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम भी देने का काम किया गया।