UP: अरविंद केजरीवाल को लेकर बोले अखिलेश, जनता बीजेपी को सिखाएगी सबक

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधने का काम किया और उन्होंने कहा कि समय बलवान है जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी।

झूठे केस में भाजपा विपक्ष को फंसा रही

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद लगातार विपक्ष एकजुट होकर भाजपा पर निशाना साधने का काम कर रहा है। वही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अरविंद केजरीवाल का साथ दिया और उनके समर्थन में खड़े होकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोलता है यह उसको जेल में डलवाने का काम करते हैं। बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है। यह नेताओं को तो जेल में डाल सकते हैं लेकिन जनता को नहीं।

बीजेपी को जनता सिखाएगी सबक

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इलेक्टोरल बांड को लेकर कहां की जनता को सब पता है कि इलेक्ट्रोल बंद के मामले में बीजेपी फंसती हुई दिखाई दे रही है इन्होंने बदायूं का मामला जोरो के साथ दिखाया। यह नागरिकता संशोधन अधिनियम इसलिए लेकर आए की इलेक्टोरल बांड से जनता का ध्यान हटाया जा सके। सभी को पता है कि सरकार को चंदा नहीं मिला है बल्कि इन्होंने वसूली की है।अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले जानते हैं कि विपक्ष को किस तरीके से जेल पहुंचाना है तो वह यह काम कर रहे हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता है कि समय बहुत बड़ा बलवान है जनता समय आने पर इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।