UP: चंद्रशेखर आजाद को अखिलेश ने दिया झटका, उतारा अपना उम्मीदवार

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। यह सूची में उन्होंने एक सीट टीएमसी को भी दिए हैं और इसी के साथ-साथ चंद्रशेखर आजाद को एक बड़ा झटका दिया है। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद के सामने अपने प्रत्याशी को उतार दिया है।

अखिलेश ने 7 सीटों में से 6 पर उतारे अपने प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। लेकिन उससे पहले अच्छी उम्मीदवारों की तलाश समाजवादी पार्टी लगातार करते हुए दिखाई दे रही है। बीजेपी की 51 उम्मीदवारों के नाम उजागर होने के बाद समाजवादी पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के तरफ से सात उम्मीदवारों की सूची को जारी किया गया है। इसमें सपा की तरफ से 6 उम्मीदवार शामिल है जबकि एक सीट टीएमसी के लिए छोड़ी गई है। इन सीटों में पांच लोकसभा सीटों पर दलित उम्मीदवार उतारे हैं। अखिलेश ने मेरठ से सुप्रीम कोर्ट के वकील भानु प्रताप सिंह को दलित के चेहरे पर उतारा है। तो वही बिजनौर से सामान्य सीट पर यशवीर सिंह को टिकट दिया है जो की दलित से आते हैं और धोबी बिरादरी है। समाजवादी पार्टी ने इन उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है और इनको टिकट देने का काम किया है।

अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर को दिया झटका

समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को लेकर यही उम्मीद लगाई जा रही थी कि दोनों पार्टी मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे लेकिन यहां अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर आजाद को एक बड़ा झटका देने का काम किया है। अखिलेश यादव ने अपनी चौथी सूची में जिस प्रत्याशी का नाम जारी किया है उस प्रत्याशी को चंद्रशेखर आजाद के सामने उतारा है। बताते चलें कि चंद्रशेखर आजाद ने नगीना सीट पर शक्ति प्रदर्शन किया था और उसी के बाद अखिलेश यादव ने नगीना सीट पर अपने प्रत्याशी मनोज कुमार को उतार दिया है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।