UP: कांग्रेस की होली मिलन समारोह में नहीं पहुंचे अखिलेश, क्या अभी भी सपा-कांग्रेस में है कुछ दरार?

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है। दोनों पार्टियों ने गठबंधन के तहत अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। लेकिन दोनों पार्टियों के बीच कुछ गड़बड़ दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि दोनों पार्टियों में अभी भी कुछ नाराजगी है।

कांग्रेस ने अखिलेश को होली मिलन समारोह में था बुलाया

लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। यहां कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए और उन्होंने होली मिलन समारोह अच्छे से मनाया। लेकिन इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नहीं पहुंचे। बताया गया कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की तरफ से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया था इसी के साथ-साथ सपा के कई बड़े नेताओं को भी इनवाइट किया गया था। लेकिन होली मिलन समारोह में समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता नहीं पहुंचा। यहां कांग्रेस पार्टी ने खुद अकेली ही होली मिलन समारोह मनाया। गोरतलब है कि सपा और कांग्रेस पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हुआ है यहां कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 17 सीटें दी गई है। तो वही बाकी की सीटें समाजवादी पार्टी को छोड़ी गई है। कांग्रेस पार्टी ने अपने 13 उम्मीदवारों के नाम घोषित भी कर दिए हैं। जबकि अगर समाजवादी पार्टी की बात की जाए तो ज्यादातर समाजवादी पार्टी भी अपनी उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में उतार चुकी है। लेकिन कांग्रेस की होली मिलन समारोह में सपा का किसी भी नेता का न पहुंचना यही साफ दर्शाता है कि दोनों पार्टियों में अभी भी कुछ ना कुछ गड़बड़ है।

अजय राय ने होली मिलन समारोह को लेकर प्रतिक्रिया

कांग्रेस पार्टी की तरफ से की गई होली मिलन समारोह को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे तरफ से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी की कई नेताओं को मिलन समारोह में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया था। लेकिन इसमें कोई भी शामिल समाजवादी पार्टी की तरफ से नहीं हुआ। अजय राय ने कहा है कि समाजवादी पार्टी हमेशा से कांग्रेस को नकारती रही है। हमारी पार्टी का 2017 में विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हुआ था लेकिन उस दरमियां भी सपा पार्टी के कार्यालय पर आने से बचती रही। अजय राय कहते हैं कि यह सही है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बुलाया था। संभव है कि चुनाव की व्यस्तता की वजह से नहीं आ पाए। दूसरी तरफ सपा के मुख्य प्रवक्ता पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी कहते हैं कि उन्हें होली मिलन समारोह के बारे में जानकारी नहीं है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।