भारतीय मार्केट में TVS एक नामचीन कंपनी बन चुकी है। इस कंपनी की बाइक्स हो स्कूटर या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर, सभी पर ग्राहक जान लुटाते हैं और जमकर खरीदते भी हैं। कंपनी भी हमेशा ग्राहकों की उम्मीदों पर खड़ा उतरने के लिए बेहतरीन से बेहतरीन टू व्हीलर्स को मार्केट में लॉन्च करती रहती है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर TVS ने कर दिखाया है।
दरअसल, TVS ने हाल ही में भारत में अपना शानदार मोपेड लॉन्च किया है, जिसका नाम है – TVS XL100। ये मोपेड लुक में तो बेहद आकर्षक है ही, साथ ही इसमें आपको माइलेज काफी दमदार मिलने वाला है। ऐसे में अब छोटे कारोंबारियों के लिए ये मोपेड काफी बेहतरीन विकल्प बन सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
फीचर्स मिलेंगे काफी एडवांस
TVS XL100 में कंपनी द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको किक स्टार्ट और सेल्फ़ स्टार्ट, दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं। साथ ही इसमें यूएसबी फ़ोन चार्जिंग सॉकेट, लेटेस्ट जनरेशन आई-टच स्टार्ट सिस्टम, पिलियन के लिए बैक रेस्ट और सामने बड़ा फ़ूटबोर्ड, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ़ॉर्क्स और पीछे हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर्स जैसे दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।
पावरफुल इंजन देता है शानदार माइलेज
जानकारी के लिए बता दें कि TVS XL100 में 99.7 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 4.4 बीएचपी की अधिकतम पावर और करीब 6.5 एनएम टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इस मोपेड में आपको 80 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज़्यादा का माइलेज मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
बता दें कि कंपनी द्वारा TVS XL100 की कीमत काफी किफायती रखी गई है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत मात्र 44,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 59,695 रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है।
इसके अलावा ये भी जान लें कि TVS XL100 कम्फ़र्ट किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 46,456 रुपये है। वहीं इसके कम्फ़र्ट आई-टच स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 59,433 रुपये तक जाती है।