भारतीय मार्केट में जहां बात टू व्हीलर्स की आती है तो बाइक्स की लोकप्रियता जहां लड़कों के बीच दिखती है, तो वहीं लड़कियां स्कूटरों पर ज्यादा प्यार लुटाती हैं। ऐसे में कंपनियां भी अपनी एक से एक बेहतरीन फीचर्स से लैस मजबूत स्कूटरों को मार्केट में पेश करती रहती हैं। ऐसी ही एक स्कूटर है Tvs Ntork 125, जिसने लॉन्च के बाद से अबतक भारतीय मार्केट में खूब प्यार कमाया है।
इस स्कूटर का लुक तो बेहतर डैशिंग है ही, साथ ही इसमें बेहद मजबूत इंजन और शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है। कुल मिलाकर कहें तो इस स्कूटर में आपको बाइक का भी मजा देखने को मिल जाता है। तो आइए जानते हैं Tvs Ntork 125 के फीचर्स से लेकर कीमत तक के बारे में –
Name | Tvs Ntork 125 |
Engine Capacity | 124.7cc |
Maximum Power | 6.9 kW/9.38 PS @ 7,000 RPM |
Maxumum Torque | 10.5 Nm @ 5,500 RPM |
Mileage | 60KMPL |
Top Speed | 92KMPH |
Price | Rs. 84,000 – 1,00,000 |
कितनी कीमत में मिलेगी Tvs Ntork 125?
कंपनी की तरफ से Tvs Ntork 125 के स्टैंडर्ड वेरिएंट को 84,000 रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 1,00,000 रुपए तक पहुंच जाती है।
Tvs Ntork 125 के फीचर्स देख हो जाएंगे फिदा
फीचर्स के मामले में Tvs Ntork 125 ग्राहकों का दिल जीतने के लिए ही बनाई गई है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अलार्म, टाइमर घड़ी और डिजिटल इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
124.7cc के सॉलिड इंजन से मिलेगा बेहतरीन परफॉर्मेंस
आपको बता दें कि Tvs Ntork 125 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,000 rpm पर 6.9 kW/9.38 PS का पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं इस स्कूटर में आपको लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी देखने को मिल जाता है। साथ ही ये स्कूटर 92 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।