TVS कंपनी को भारतीय मार्केट के टू व्हीलर्स सेगमेंट का किंग माना जा सकता है। इस कंपनी द्वारा अबतक भारतीय मार्केट में कई बाइक्स और स्कूटर पेश किए जा चुके हैं, जिनमें से एक TVS Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। ये स्कूटर किफायती रेंज में फिलहाल ग्राहकों के लिए काफी बेहतर विकल्प बनी हुई है।
हालांकि अब इस स्कूटर की कीमत पर आपको 22 हजार रुपए तक की छूट मिलने वाली है, जिसके तहत आप अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी सस्ती कीमत पर आसानी से घर ले जा सकेंगे। तो चलिए जानते हैं इस धमाकेदार ऑफर और इस स्कूटर के बारे में –
TVS Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
आपको बता दें कि TVS Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी द्वारा पहले 1.55 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि अब इस स्कूटर पर कंपनी द्वारा ही 22,000 रुपए तक की स्बसिडी दी जा रही है, जिसके बाद अब ये स्कूटर आपको महज 1.23 लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध हो जाने वाला है।
TVS Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेहतरीन फीचर्स
बता दें कि Tvs Iqube Electric Scooter में ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील ,फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, लेदर सीट जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
Tvs Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पावर
Tvs Iqube Electric Scooter के बैटरी की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
वहीं इसमें 1Kw को मोटर भी दिया गया है, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 88 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम बनाता है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है।