भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोतरी ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ने का मौका दिया है। इसमें 4 व्हीलर्स से लेकर इलेक्ट्रिक बाइक और टू व्हीलर्स तक शामिल हैं। हालांकि इसमें फिलहाल सबसे ज्यादा मांग इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ही है, जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, तो TVS iQube आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बन सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक तो बेहद शानदार है ही, साथ ही इसमें आपको एक से बढ़कर एक लग्जरी फीचर्स भी मिल जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –
फीचर्स में काफी एडवांस है TVS iQube
बता दें कि TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई बेहतरीन से बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील ,फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, लेदर सीट जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं।
मजबूत इंजन के साथ मिलेगी लंबी रेंज भी
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 4 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 1Kw की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है।
ये स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 100 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 8 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी द्वारा 1.55 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसपर 22,000 रुपए तक की स्बसिडी दे दी है। ऐसे में अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत महज 1.23 लाख रुपए एक्सशोरुम है।