भारतीय मार्केट में स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स के दीवानों की कमी नहीं है। इसमें Pulsar और Apache जैसी बाइक्स भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसमें भी TVS Apache RTR पर लोग कुछ ज्यादा ही फिदा हैं। इस बाइक का लुक तो लोगों को दीवाना बनाता ही है, साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स के साथ शानदार माइलेज और रफ्तार भी मिल जाता है।
इन्हीं खूबियों की वजह से ये बाइक कई लाख भारतीय लोगों के के लिए ड्रीम बाइक बनी हुई है, लेकिन अगर आप बजट प्रॉब्लम के कारण अगर इस धांसू बाइक को खरीद नहीं पाते, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि इस बाइक के सेकेंड हैंड मॉडल को आप महज 1 लाख रुपए में ही खरीद सकते हैं।
TVS Apache RTR की एक्सशोरुम कीमत
बता दें कि TVS Apache RTR के लिए कंपनी ने 1,42,255 रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत रखी है। हालांकि ऑन रोड़ आते-आते इसकी कीमत और भी ज्यादा हो जाती है, जिसकी वजह से कई लोग इस बाइक को खरीद नहीं पाते।
हालांकि ऐसे लोगों के लिए सेकेंड हैंड बाइक भी काफी अच्छा विकल्प हो सकती है और ऐसी ही एक सेकेंड हैंड TVS Apache RTR महज 1 लाख की कीमत में उपलब्ध भी है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स –
महज 1 लाख में खरीदें TVS Apache RTR
आपको बता दें कि टॉप कंडीशन में फिलहाल TVS Apache RTR के साल 2021 मॉडल को हाल ही में www.olx.in की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जो अबतक फिलहाल महज 8,000 किलोमीटर ही चली हुई है। दिखने में ये बाइक बिल्कुल नई की तरह ही लग रही है, जिसके लिए इसके ओनर ने महज 1 लाख रुपए की मांग रखी है।
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको www.olx.in की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप इस बाइक में पूरी जानकारी भी पा सकते हैं और साथ ही इसके ओनर से संपर्क भी कर सकते हैं।
TVS Apache RTR में माइलेज भी मिलता है शानदार
बता दें कि TVS Apache RTR में 159.7 cc का मजबूत इंजन दिया गया है, जो 9,250 आरपीएम पर 17.31bhp की अधिकतम पावर और 7,250 आरपीएम पर 14.73nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। साथ ही इस बाइक में आपको लगभग 45 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है।