ये हैं क्रूज कंट्रोल के फीचर के साथ आने वाली 5 सबसे सस्ती गाड़ियां, कमाल का है ये फीचर !

Krishna Tiwari

By Krishna Tiwari

Published on:

Top 5 Cheapest Cars with Cruise Control: भला कौन नहीं चाहता कि कम दाम में गाड़ी के अंदर बढ़िया फीचर्स मिलें, नवीनतम टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिले और ड्राइविंग और ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक हो जाए। हर गाड़ी खरीदने वाले ग्राहक को यही चाहिए लेकिन अभी से कुछ समय पहले तक Cruise Control के फीचर का मार्केट में एक “हउआ” बना हुआ था और टॉप वेरिएंट लग्जरी गाड़ियों में ही कारमेकर इस फीचर को देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। कई अफोर्डेबल गाड़ियों में भी आपको यह फीचर देखने के लिए मिल जाता है। आइए समझते हैं इस फीचर के बारे में तथा उन गाड़ियों के बारे में जो कम दाम में इस फीचर से लैस हैं।

क्रूज कंट्रोल होता क्या है

क्रूज कंट्रोल का फीचर ड्राइवर को गाड़ी को एक सामान्य सेट की गई स्पीड मे चलाने में सहायता करता है। जिससे गाड़ी के ड्राइवर को बार बार एक्सीलेटर पेडल पेडल पर प्रेस करने की मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। जिन गाड़ियों में ADAS का फीचर होता है इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल मिलता है। जिसमे आपको ड्राइविंग स्पीड भी सेट करने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि रास्ते पर चलते समय स्पीड साइन बोर्ड को सेंसर के मदद से आपकी गाड़ी का ये फीचर समझ लेता है और आपकी गाड़ी की स्पीड अपने आप ही कम कर देता है।

Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai की Grand i10 Nios गाड़ी 7.28 लाख़ रुपए की एक्स शोरूम कीमत में आती है और इस प्राइस प्वाइंट पर यह काफी अफोर्डेबल हैचबैक गाड़ी है जो Cruise Control का फीचर ऑफर करती है, इसी के साथ इसमें आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन देखने के लिए मिल जाता है। हालांकि यह फीचर आपको केवल पेट्रोल मैनुअल पावरट्रेन तथा इसके मिड स्पैक वेरिएंट Sports Executive में देखने के लिए मिलता है।

Tata Altroz

Tata Altroz गाड़ी 7.60 लाख़ रुपए की एक्स शोरूम कीमत में आती है तथा इसके XM Plus वेरिएंट के पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन वाले ऑप्शन में आपको क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलता है।

Tata Punch

Tata Punch गाड़ी 7.85 लाख़ रुपए की एक्स शोरूम कीमत में आता है, इसी के हाइयर spec वाले वैरियंट में आपको क्रूज कंट्रोल का फीचर तथा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन देखने के लिए मिल जाता है। हालांकि इसके CNG वाले किसी भी वेरिएंट में आपको क्रूज कंट्रोल का फीचर देखने के लिए नहीं मिलता है।

Hyundai Aura

भारतीय बाजार में Hyundai Aura के क्रूज कंट्रोल वाले फीचर के वेरिएंट की कीमत 8.09 लाख़ रुपए है। इस गाड़ी के SX वेरिएंट में आपको क्रूज कंट्रोल मिलता है जो की एक हायर spec वाला वेरिएंट है।

Hyundai Exter

इसी कड़ी में यह गाड़ी भी हुंडई की Exter है जो 8.23 लाख़ रुपए की एक्स शोरूम कीमत में आती है तथा इस माइक्रो SUV में आपको काफी अफोर्डेबल प्राइस पर क्रूज कंट्रोल का फीचर मिल जाता है। इस गाड़ी के भी SX वेरिएंट में आपको क्रूज कंट्रोल देखने को मिलता है। हालांकि CNG वाले वेरिएंट में यह ऑप्शन नहीं है।

Krishna Tiwari

Krishna Tiwari loves writing about cool tech gadgets and automobiles. He makes complex stuff easy to get. You'll find him hiking and taking pretty pictures of nature when he's not typing away.