ऑटोमोबाइल की बात आती है तो Tata की कार ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। खासकर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Tata के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है। बीते साल Tata ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन से लैस कार Tata Nexon को लॉन्च किया था, जिसने बाजार में आते ही ग्राहकों को अपना दीवाना बना लिया था। वहीं अब पूरे साल में ग्राहकों ने इस कार को इतना पसंद किया कि Tata Nexon दिसंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है। तो आइए जानते हैं कि New Tata Nexon में कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिल जाते हैं –
दिसंबर 2023 पर रहा Tata Nexon का राज
बता दें कि दिसंबर 2022 में Tata Nexon को महज 12053 ग्राहकों ने खरीदा था। हालांकि इसके बाद इस SUV के कारोबार में तगड़ा उछाल आया और दिसंबर 2023 में Tata Nexon सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। इस SUV ने दिसंबर 2023 में कुल 15,284 यूनिट की बिक्री की है, जिसके साथ अब ये दिसंबर 2023 की टॉप सेलिंग कार बन गई है।
Tata Nexon SUV के बेहतरीन फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Tata Nexon SUV में आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। दरअसल, इस कार में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का फुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड और हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं इसके अलावा भी आपको इस कार में Harman-Kardon का 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम भी मिलता है, जो युवा पीढ़ी को अपनी ओर खूब आकर्षित करता है।
Tata Nexon SUV का पावरफुल इंजन
बता दें कि Tata Nexon SUV में आपको 2 पावरफुल इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है, जिसमें पहले नंबर पर 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और नया 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) सपोर्ट देखने को मिल जाता है। वहीं इसके अलावा दूसरे इंजन ऑप्शन में आपको 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिल जाता है, जो 115PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं डीजल इंजन के साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT का सपोर्ट मिल जाता है।
Tata Nexon SUV के स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स
Tata Nexon SUV में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ABS के साथ EBD, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस और सुपर सेफ फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Tata Nexon SUV की कीमत
कीमत की बात करें तो Tata Nexon SUV आपको 8.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत में मिल जाती है। इसके साथ ही इस कार का टॉप मॉडल आपको 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में मिल जाएगा।