भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Tata कंपनी बीते कई सालों से राज करती आ रही है। कंपनी की हर गाड़ियां लोगों के दिल पर छा जाती हैं, लेकिन बात अगर Tata Nexon की हो तो, इस कार ने लोगों को अपना दीवाना बना रखा है। इसके लुक से लेकर माइलेज और फीचर्स तक पर ग्राहक फिदा हैं, साथ ही इसमें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल जाती है। ऐसे में ये गाड़ी हर एंगल से लोगों के लिए परफेक्ट विकल्प बनी हुई है।
ऐसे में ग्राहकों की इस पसंद को देखते हुए अब कंपनी ने अपनी इस कार को CNG वेरिएंट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। इस कार को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पेश किया गया था और तभी से सभी को इसके लॉन्च का इंतजार है। तो आइए जानते हैं इस कार के सभी डिटेल्स के बारे में –
Tata Nexon CNG में क्या होगा खास?
फिलहाल कंपनी द्वारा Tata Nexon CNG के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन इतना जरुर तय है कि यह भारत की पहली सीएनजी तकनीक से लैस टर्बो पेट्रोल कार होगी और इसमें डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही इस कार में मैनुअल और AMT दोनों ऑप्शन मिल सकते हैं।
सुत्रों द्वारा Tata Nexon CNG को लेकर कहा गया है कि इस कार में 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जिसकी पावर और पीक टॉर्क के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं इसके पेट्रोल इंजन के साथ ही फ़ैक्ट्री फ़िटेड सीएनजी किट भी दी जाएगी। हालांकि इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और माना जा रहा है कि इसे फेस्टिव सीज़न के आस-पास तक बाज़ार में लाया जा सकता है।
कीमत हो सकती है पुराने मॉडल से थोड़ी ज्यादा!
सुत्रों की मानें तो लॉन्च के समय इसकी कीमत पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले में करीब 70 से 90 हज़ार रुपये तक ज़्यादा हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि Tata Nexon CNG को कंपनी द्वारा 10.75 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.55 लाख रुपए एक्सशोरुम तक जा सकती है।