ऑटोमोबाइल की बात आती है तो Tata की कार ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। खासकर SUV सेगमेंट में Tata के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है। अबतक कंपनी ने इस सेगमेंट में कई गाड़ियां भारतीय मार्केट में पेश की हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आती हैं। हालांकि Tata Harrier की बात ही कुछ और है।
इस कार में आपको बेहतरीन मजबूती के साथ सॉलिड पावर, शानदार फीचर्स और धांसू माइलेज भी मिल जाता है, जिसे लोग भी काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अब कंपनी ने इस कार का नया वेरिएंट पेश किया है, जो पहले से भी ज्यादा बेहतर है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
दिया गया है बेहद पावरफुल इंजन
बता दें कि Tata Harrier 2024 में 1956 cc की क्षमता वाला 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस कार में आपको मैन्यूअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।
माइलेज की बात करें अगर तो इस कार में आपको मैनुअल इंजन की मदद से 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक में 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।
फीचर्स भी मिलते हैं बेहद शानदार
Tata Harrier 2024 के फीचर्स की बात करें अगर तो इस कार में आपको सुविधा के लिए वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल-जोन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सराउंड (मूड लाइटिंग के साथ), गेस्चर इनेबल पावर टेलगेट और एयर प्यूरीफायर जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
कीमत भी है किफायती
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Tata Harrier 2024 की कीमत 15.49 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 26.44 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।