भारतीय मार्केट में पेट्रोल और डीजल वेरिएंट 4 व्हीलर्स की दुनिया में Tata कंपनी ने अपना रोला कई दशकों से जमा रखा है। हालांकि अब भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ये कंपनी अपनी लोकप्रिय गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने पर ज्यादा फोकस कर रही है।
इसी कड़ी में Tata ने अपनी लोकप्रिय कार Altroz को बहुत जल्द मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर ली है। कहा जा रहा है कि Tata Altroz EV को कंपनी द्वारा साल 2024 के अंत तक मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स के साथ आपको धांसू रेंज भी देखने को मिलेगी। तो आइए जानते हैं Tata Altroz EV के संभावित फीचर्स के बारे में –
Tata Altroz EV में मिलेंगे दमदार फीचर्स
आपको बता दें कि Tata Altroz EV को मार्केट में कई आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स से लैस करके उतारा जा सकता है। कहा जा रहा है कि इस कार में आपको 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले ,पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर, पावर एसी, पावर मिरर, पावर विंडो ,फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर और बैकलाइट जैसे फीचर्स तो मिलेंगे ही।
वहीं इसके साथ ही कुछ अन्य एडवांस फीचर्स के रुप में रिवर्स कैमरा ,360 डिग्री कैमरा, यूएसबी चार्जर, म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी,Adas सनरूफ, पार्किंग स्पेस ,बूट स्पेस जैसे शानदार फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।
Tata Altroz EV में दिया जाएगा पावरफुल बैटरी और मोटर
बता दें कि Tata Altroz EV में संभावित तौर पर 25 Kwh और 35 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल सकता है। वहीं इसके साथ कार के इस इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 60 Kwh के दमदार मोटर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। बता दें कि इसके फास्ट चार्जर की मदद से इस बैटरी को चार्ज करने में मात्र 4 घंटे का समय लगेगा।
Tata Altroz EV में मिलेगा शानदार रेंज और रफ्तार
बता दें कि रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अपनी पावरफुल बैटरी की बदौलत Tata Altroz EV लगभग 500km तक का रेंज देने में सक्षम होगी। वहीं दमदार मोटर के बदौलत ये कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी।
Tata Altroz EV की संभावित कीमत
फिलहाल कंपनी की तरफ से Tata Altroz EV की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को 9 लाख से 10 लाख रुपए (एक्स शोरुम) कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।