दुनियाभर में अगर बात आती है क्रूजर और स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स की तो Suzuki की कंपनी लोगों के दिल पर राज करती है। ब्रांड ने दुनियाभर में अपनी कई बेहतरीन बाइक्स लॉन्च की है, जिसे लोग भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस बीच अब एक बार फिर Suzuki ने ग्लोबल मार्केट में तहलका मचाने के लिए अपनी नई बाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है – Suzuki SU 650X।
ये बाइक लुक के मामले में KTM को भी टक्कर देने वाली है। साथ ही इसमें एक से बढ़कर एक दमदार और एडवांस लेवल के फीचर्स भी मिलने वाले हैं। ये बाइक आने वाले समय में भारत में भी लॉन्च हो सकती है और आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स ऐसे की मचेगा बवाल
Suzuki SU 650X को कंपनी द्वारा कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स से लैस करके मार्केट में पेश किया गया है। इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में गियर पोजिशन और स्पीडोमीटर के लिए बड़ा एनालॉग टैकोमीटर और डिजिटल रीडआउट फीचर मिल जाता है। इसके साथ ही आपको इसमें डिजिटल ओडमीटर में समय, ईंधन खपत, तापमान, बैटरी वोल्टेज, ईंधन के इस्तेमाल की जानकारी मिलती है।
इंजन होगा बेहद ही पावरफुल
बता दें कि Suzuki SU 650X में 645cc का बीएस6 लिक्विड कूल्ड वी-ट्विन इंजन लगाया गया है, जो 8800 RPM पर 71 PS की पावर और 6500 RPM पर 62.3 NM का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
Suzuki SU 650X कब और कितनी कीमत में भारत में लॉन्च होगी इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पाई है, लेकिन इस बाइक को किफायती कीमत में ही लॉन्च किया जा सकता है।