SRH vs MI Head To Head: हैदराबाद या मुंबई पलटन! आंकड़ों से जानें हेड-टू-हेड बैटल में कौन है बेहतर?

Ankit Singh

By Ankit Singh

Updated on:

IPL 2024 का 8वां मुकाबला आज 27 मार्च यानी बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं, जिसके कारण अब किसी भी हालत में इस मुकाबले को जीतकर अपने अभियान की शुरूआत करना चाहेंगी।

हालांकि ये इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी कॉम्बिनेशन मौजूद है। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर आमने-सामने की लड़ाई में किसका पलड़ा भारी है –

SRH vs MI Head To Head रिकॉर्ड

आंकड़ों की बात करें अगर तो आईपीएल के इतिहास में अबतक कुल 21 बार Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians की भिड़ंत हुई है, जिसमें हैदराबाद पर मुंबई इंडियंस भारी पड़ी है, क्योंकि इन 21 मुकाबलों में से MI ने 12 मैच जीत रखे हैं, जबिक SRH को महज 9 जीत ही नसीब हुई है।

ऐसे में इन आंकड़ों के अनुसार इस मुकाबले में साफ तौर पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन क्रिकेट अनिस्चित्ताओं का खेल है ऐसे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।

दोनों टीमों की पूरी स्कवॉड

सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत। सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झटवेद सुब्रमण्यम।

मुंबई इंडियंस – हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर), इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा। , कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.