पत्थर जैसी मजबूती के साथ आया ये धांसू स्मार्टफोन, Water, Dust और Shock से भी नहीं पड़ेगा कोई असर

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

आज के समय में सभी लोग प्रीमियम और लग्जरी स्मार्टफोन के साथ-साथ ऐसी स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं, जो मजबूती के मामले में भी काफी पावरफुल हो। ऐसे में जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शार्प कॉर्पोरेशन ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Sharp Aquos R9 लॉन्च कर दिया है, जो फीचर्स के मामले में काफी शानदार तो है ही, साथ ही इसकी मजबूती का जवाब नहीं है।

इस स्मार्टफोन को Military Grade सर्टिफाइड कहा जा सकता है, क्योंकि इसकी ब्लिड काफी मजबूत है। साथ ही ये स्मार्टफोन  IPX5, IPX8 और IP6X रेटिंग से लैस है, जो इसे Water, Dust और Shock प्रूफ बनाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस धांसू स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में –

Sharp Aquos R9 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – Sharp Aquos R9 में 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ प्रो डिस्प्ले मिलती है, जो IGZO OLED LTPO पैनल पर बनी है। वहीं इस स्क्रीन पर आपको 240Hz रिफ्रेश रेट और 1500nits की पिक ब्राइटनेस भी मिल जाती है।

प्रोसेसर – बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Sharp Aquos R9 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टाकोर चिपसेट दिया गया है, जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। साथ ही ये स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता है।

कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Sharp Aquos R9 में यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 50.3 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। वहीं इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस स्मार्टफोन में 50.3MP का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।

बैटरी – पावर बैकअप के तौर पर Sharp Aquos R9 में आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.