भारतीय मार्केट में 4 व्हीलर्स की बात आती है, तो ग्राहकों को Maruti कंपनी जरुर याद आती है। बीते कई दशकों से Maruti कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपना रुत्बा कायम कर रखा है। सभी लोगों का सपना होता है इस कंपनी की कारों को खरीदना, लेकिन कई लग बजट की दिक्कत के कारण इसे खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में सेकेंड हैंड गाड़ियों से भी आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
ऐसी ही एक सेकेंड हैंड Maruti Suzuki SX4 VXi फिलहाल भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। वैसे तो इस कार को कंपनी द्वारा डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है, लेकिन इसका सेकेंड हैंड मॉडल अभी भी टॉप कंडीशन में उलब्ध है, जिसे आप आसान कीमत पर खरीद सकते हैं।
Maruti Suzuki SX4 VXi की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki SX4 VXi की अंतिम दर्ज की गई प्राइस Rs. 7.47 – 9.91 लाख है। हालांकि एक समय पर बिक्री के मामलों में गिरावट आने की वजह से इस कार को कंपनी द्वारा डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।
हालांकि इसके बावजूद इस कार के सेकेंड हैंड मॉडल को आप काफी आसान कीमत पर खरीकर अपना बना सकते हैं।
कहां से खरीदें?
दरअसल, हाल ही में Maruti Suzuki SX4 VXi के सेकेंड हैंड मॉडल को हाल ही में cardekho.com की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जो काफी टॉप कंडीशन में उपलब्ध है। ये एक फर्स्ट ओनर कार है, जो अबतक महज 61,000 किलोमीटर ही चली है।
खास बात यह है कि इस कार के लिए इसके फर्स्ट ओनर ने महज 2.47 लाख रुपए की मांग की है। ऐसे में यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Cardekho.com की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप इसके बारे में अन्य जानकारी के साथ इसके ओनर से संपर्क भी कर सकते हैं।
Maruti Suzuki SX4 VXi का इंजन और माइलेज
बता दें कि Maruti Suzuki SX4 VXi में 1586 सीसी का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 102 bhp की पावर तथा 145 NM का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। वहीं इस कार में आपको लगभग 11.14 Kmpl का शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है।