भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग SUVs की काफी ज्यादा डिमांड है। हालांकि भारत में Mahindra की Scorpio की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। इस कार के लुक से लेकर मजबूती तक को ग्राहक काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कार को पसंद करते हैं और बजट की दिक्कत के कारण इसे खरीद नहीं पा रहे हैं, तो टेंशन छोड़ दीजिए।
दरअसल, Mahindra Scorpio का एक टॉप कंडीशन सेकेंड हैंड मॉडल फिलहाल मार्केट में उपलब्ध है, जो आपको काफी किफायती कीमत पर मिल जाने वाली है। ऐसे में सस्ती कीमत पर आप इस सेकेंड हैंड Mahindra Scorpio को खरीदकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं –
Mahindra Scorpio की एक्सशोरुम कीमत
भारतीय मार्केट में फिलहाल Mahindra Scorpio 13.59 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर उपलब्ध है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.35 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।
हालांकि अगर आपका बजट इससे भी कम है, तो कोई बात नहीं है, क्योंकि फिलहाल Mahindra Scorpio का एक टॉप कंडीशन सेकेंड हैंड मॉडल मार्केट में उपलब्ध है, जिसे आप काफी कम कीमत पर खरीद भी सकते हैं।
कहां से खरीदें?
दरअसल, olx.in की वेबसाइट पर हाल ही में साल 2015 मॉडल Mahindra Scorpio को सेलिंग के लिए लिस्ट किया गया है, जो दिखने में काफी अच्छी कंडीशन में नजर आ रही है। ये एक 1st Owner कार है, जिसे अबतक महज 55,100 किलोमीटर ही चलाया गया है।
वहीं इस कार के लिए इसके ओनर ने महज 8,65,000 रूपए की मांग की है। ऐसे में यदि आपको ये कार पसंद है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो आप olx.in की वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ी सारी जानकारी पा सकते हैं। साथ ही इसके ओनर से संपर्क करके इसे खरीद भी सकते हैं।
इंजन पावरफुल और माइलेज भी मिलता है शानदार
Mahindra Scorpio में 2.2 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 132PS की पावर और 300Nm टॉर्क आउटपुट जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।