अगर आप एक बेहतरीन कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो लुक से लेकर मजबूती और फीचर्स से लेकर माइलेज तक में हर एंगल से बेहतरीन हो, तो Hyundai Creta आपके लिए काफी बेहतर विकल्प हो सकती है। ये कार फिलहाल ग्राहकों के दिल पर राज कर रही है।
वहीं अगर आपका बजट इस कार को लेने लायक नहीं है, तो भी चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि मार्केट में कई सेकेंड हैंड Hyundai Creta भी उपलब्ध है, जिसे आप काफी किफायती कीमत में घर ले जा सकते हैं। ऐसी ही एक सेकेंड हैंड Hyundai Creta फिलहाल मार्केट में उपलब्ध है, जिसे आप 7 लाख से भी कम कीमत में अपना बना सकते हैं।
Hyundai Creta की एक्सशोरुम कीमत
कीमत की बात करें तो Hyundai Creta फिलहाल भारत में 10,99,900 रुपये की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर उपलब्ध है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19,99,900 रुपये (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।
हालांकि अगर ये कीमत आपके लिए ज्यादा है, तो कोई बात नहीं, क्योंकि 7 लाख रुपए से भई कमक कीमत कीमत पर आप इस कार को अपना बना सकते हैं।
कहां से खरीदें?
दरअसल, साल 2016 मॉडल Hyundai Creta को हाल ही में Cardekho.com की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जो बिल्कुल टॉप कंडीशन में उपलब्ध है। यह एक व्हाइट कलर की एसयूवी है, जिसमें आपको पेट्रोल इंजन के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने वाला है।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस कार को अबतक महज 73,000 किलोमीटर ही चलाया गया है और इसके लिए इसके ओनर ने महज 6.90 लाख रुपए की डिमांड की गई है। यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Cardekho.com की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप इसके बारे में अन्य जानकारी के साथ इसके ओनर से संपर्क भी कर सकते हैं।
Hyundai Creta का इंजन और माइलेज
बता दें कि Hyundai Creta में 1482 सीसी के 4 सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 157.57 bhp का अधिकतम पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं इसमें आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिल जाता है।
वहीं माइलेज की बात करें अगर तो Hyundai Creta में आपको लगभग 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।