भारतीय मार्केट में टू व्हीलर्स की बात आती है तो लोग बाइक्स के साथ-साथ स्कूटरों में भी काफी ज्यादा रुचि दिखाते हैं। वैसे तो फिलहाल मार्केट में कई बेहतरीन स्कूटर मौजूद हैं, लेकिन इनमें से Honda Activa को लोग कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं।
हालांकि अगर आप बजट के दिक्कत के कारण इस धांसू स्कूटर को खरीद नहीं पा रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि 20 हजार रुपए से भी कम कीमत में आप इस दमदार और धांसू स्कूटर को अपना बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस बेहतरीन डील के बारे में –
Honda Activa i की एक्सशोरुम कीमत
कंपनी द्वारा फिलहाल Honda Activa i को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। हालांकि आखिरी बार इस स्कूटर को 52,991 रुपए की एक्सशोरुम कीमत पर देखा गया था। फिर भी अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो इसका सेकेंड हैंड मॉडल आपको 20 हजार रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा है।
कहां से खरीदें?
जानकारी के लिए बता दें कि ये सेकेंड हैंड Honda Activa i आपको olx.in की वेबसाइट पर मिलने वाली है। साल 2012 मॉडल ये स्कूटर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में उपलब्ध है। दिखने में भी फिलहाल ये काफी टॉप कंडीशन में नजर आ रही है और अबतक इसे महज 41,376 किलोमीटर ही चलाया गया है।
इस स्कूटर के लिए इसके ओनर ने सिर्फ 18,000 रुपए की डिमांड की है, जिसे आपको एक बार में ही देना होगा। ऐसे में यदि आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो आपको olx.in की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आप इस स्कूटर के बारे में और साथ ही इसे ओनर के बारे में भी सारी डिटेल्स पा सकते हैं और साथ ही उनसे संपर्क कर इसे आसानी से खरीद भी सकते हैं।
मिलता है शानदार माइलेज
Honda Activa i में 109.19cc का इंजन देखने को मिल जाता है, जो 7000 rpm पर 8bhp की पावर और 5500 rpm पर 8.94 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इस स्कूटर में आपको लगभग 46.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी देखने को मिलता है।