बिना बिना नेटवर्क के भी होगा कॉल और मैसेज, मार्केट में लॉन्च हुआ Satellite कनेक्टिविटी वाला फोन, जानें पूरी डिटेल्स

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

दुनियाभर के मार्केट में फिलहाल 5G स्मार्टफोन की डिमांड काफी ज्यादा है। 5g टेक्नॉलोजी की सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड पर ग्राहक फिदा हैं। हालांकि क्या आपको पता है कि अब मार्केट में 5G से भी तेज कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन आ चुका है। जी हां, दरअसल, चीन के मार्केट में हाल ही में 5G-Advanced यानी 5.5G Technology से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जो Dual Satellite Connectivity से लैस है।

इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप बिना सिम नेटवर्क के भी आसानी से कॉल और मैसेज कर पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ये स्मार्टफोन सीधे चीन के Tiantong Satellite System से कनेक्टेड है और सीधे सैटेलाइट नेटवर्क से ही कॉलिंग व टेस्क्ट मैसेज करने में भी सक्षम है।

क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये स्मार्टफोन Multi-Antenna Switching Algorithm पर काम करता है। इस तकनीक की खासियत यह है कि इसकी मदद से आप इस स्मार्टफोन को Cellular और Satellite दोनों नेटवर्क एक साथ एक्सेस कर पाएंगे और इसमें डाटा ट्रांसमिट भी बहुत तेजी से हो जाएगी।

इसके साथ ही ये स्मार्टफोन लो लेटेंसी नेटवर्क तकनीक के साथ भी आता है, जिसकी मदद से आपके स्मार्टफोन को लो नेटवर्क कवरेज वाले एरिया में भी फुल कवरेट मिलेगी। इसके साथ ही बता दें कि Cellular और Satellite दोनों नेटवर्क की मौजूदगी से आपको इस स्मार्टफोन में 10Gbps डाउनलोड स्पीड और 1Gbps अपलोड स्पीड मिल जाएगी।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.