10000mAh बैटरी, 8GB RAM और बेजोड़ प्रोसेसर के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Redmi का ये पावरफुल Pad, देखें फीचर्स और कीमत

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Redmi ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए और बेहतरीन पैड को उतारते हुए बड़ा भूचाल मचा दिया है। इसका नाम है Redmi Pad Pro, जिसके फीचर्स काफी दमदार है और किफातयी कीमत के साथ ये पैड अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल पैड भी बन सकता है, जो बेहद पावरफुल और बेजोड़ प्रोसेसर के साथ आता है।

ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि ये पैड जल्द ही भारतीय मार्केट में भी एंट्री ले सकता है। तो आइए इससे पहले एक नजर डाल लेते हैं इस पैड के बेहतरीन फीचर्स पर-

Redmi Pad Pro के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

डिस्प्ले – Redmi Pad Pro को 12.1 इंच के बड़े एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जिसपर आपको 249 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी, 2560 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 83.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 120Hz तक रिफ्रेश रेट 1500:1 का कंट्रास्ट रेश्यो 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन तकनीक तक का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। वहीं सेफ्टी और प्रोटेक्शन के लिए इस पैड की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का सपोर्ट भी दिया गया है।

प्रोसेसर – बेहतरीन ऑपरेशन और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए Redmi Pad Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ये टैब एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस पर काम करता है।

कैमरा – फोटोग्राफी की बात करें अगर तो इस पैड के फ्रंट और बैक दोनों हीं पैनल पर आपको 8MP का कैमरा लेंस मिल जाता है।

बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए Redmi Pad Pro में 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिल जाती है।

स्टोरेज – Redmi Pad Pro के स्टोरेज की बात करें अगर तो इसमें आपको 2 स्टोरेज और मेमोरी वेरिएंट मिल जाते हैं। इसमें 8GB और 6GB के LPDDR4X रैम के साथ 128GB और 256GB का स्टोरेज देखने को मिल जाता है। वहीं इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।

कितनी कीमत में हुआ है लॉन्च?

बता दें कि Redmi Pad Pro को भारतीय मार्केट में 2 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं।

  • इसके 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत £269.00 यानी करीब 28,500 रुपये है।
  • वहीं इसके 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को £349.90 यानी करीब 37,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.