Redmi ने बीते साल यानी 2023 में ही अपना कम बजट वाला धांसू स्मार्टफोन Redmi 13C 5G भारतीय मार्केट में पेश किया था। इस स्मार्टफोन को ग्राहकों ने काफी पसंद भी किया। इस स्मार्टफोन के कैमरा से लेकर बैटरी और अन्य फीचर्स तक पर ग्राहक फिदा रहे और जमकर खरीदारी की। ऐसे में अब कंपनी ने Xiaomi Fan Festival 2024 के मद्देनजर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया है।
दरअसल, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत पर डिस्काउंट ऑफर दे दिया है, जिसके तहत अब आप इस दमदार 5G स्मार्टफोन को महज 9,499 रुपए की कीमत पर घर ले जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में सारी डिटेल्स –
Redmi 13C 5G ऑफर्स
बता दें कि Redmi 13C 5G को कंपनी द्वारा 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि इसके कुछ समय बाद ही इस स्मार्टफोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट दे दिया गया था। इस बीच अब Xiaomi Fan Festival 2024 के तहत इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्कांउट भी दे दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके आप इस स्मार्टफोन को महज 9,499 रुपए में खरीद सकते हैं।
हालांकि बता दें कि इस ऑफर का लाभ सिर्फ SBI और HDFC Bank के उपभोक्ता ही उठा पाएंगे। दरअसल, यदि आप SBI और HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं, तो आपको 1000 रुपए का इस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
Redmi 13C 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – Redmi 13C 5G में 6.74 इंच इंच एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है, जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 60निट्स ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है।
प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Redmi 13C 5G में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ट् तक की क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। वहीं इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली-जी52 जीपीयू का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Redmi 13C 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 50MP के मेन सेंसर के साथ 2MP का मैक्रो लेंस और एक एआई सेंसर भी शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी – पावर बैकअप के लिए Redmi 13C 5G में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।