भारतीय मोबाइल मार्केट में Realme की डिमांड काफी ज्यादा है। महंगे लग्जरी स्मार्टफोन हो या कम बजट वाले किफायती फोन Realme ने हर एक वैरियंट में अपने ग्राहकों को खुश ही किया है। ऐसे में अब हाल ही में Realme ने अपना एक और किफायती स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर दिया है, जो बेहतरीन फीचर्स से भरपूर है।
इसका नाम है Realme P1 5G, जिसमें आपको पावरफुल बैटरी, बेजोड़ प्रोसेसर और धांसू कैमरे के साथ और भी कई धमाकेदार फीचर्स मिल जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस धांसू स्मार्टफोन के बारे में सारी डिटेल्स –
Realme P1 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – Realme P1 5G में आपको 2412 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिल जाती है, जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इस स्क्रीन पर आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट व 600निट्स ब्राइटनेस के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
प्रोसेसर – शानदार ऑपरेशन और स्मूथ गेमिंग के लिए Realme P1 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं इस स्मार्टफोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली-जी68 जीपीयू का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसके साथ ही बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करता है।
कैमरा – हाई क्वालिटी फोटो लेने के लिए Realme P1 5G में बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर से लैस डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme P1 5G में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी – कम समय में चार्ज करके ज्यादा देर तक चलाने के लिए Realme P1 5G को 5,000mAh की बैटरी से लैस रखा गया है। वहीं इसमें आपको 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिल जाता है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से आप इस स्मार्टफोन को 28 मिनट में ही 0 से 50% चार्ज और 65 मिनट में 100 प्रतिशत फुल चार्ज कर पाएंगे।
कितनी है कीमत?
बता दें कि भारतीय मार्केट में Realme P1 5G को 3 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं।
- इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।
- वहीं इसके 8GB RAM + 128GB Storage वाले वेरिएंट को 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
- इसके अलावा इस स्मार्टफोन का 8GB RAM + 256GB Storage वाला वेरिएंट 18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।