भारतीय मार्केट में आए दिन कई स्मार्टफोन कंपनिया अपने दमदार और धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन को ग्राहकों की सुविधा अनुसार कम बजट में पेश करती जा रही है, ताकि हर वर्ग के लोग इन स्मार्टफोन को खरीद सकें। इस बीच Realme ने भी एक बड़ा दाव खेल दिया है।
दरअसल, Realme ने अपने धांसू लोकप्रिय स्मार्टफोन Realme Narzo N53 की कीमत घटा दी है, जिसके बाद अब ये प्रीमियम फीचर्स और लग्जरी कैमरे वाला स्मार्टफोन और भी सस्ता हो गया है। ऐसे में ग्राहकों के लिए ये बंपर ऑफर काफी अच्छा साबित होने वाला है। तो आइए जानते हैं Realme Narzo N53 के फीचर्स और नई कीमत के बारे में –
Realme Narzo N53 की नई कीमत
आपको बता दें कि Realme Narzo N53 के 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को कंपनी ने पहले 8,299 रुपये में मार्केट में पेश किया था। हालांकि अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत को 800 रुपये कम कर दिया है, जिसके बाद अब इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपये हो गई है।
Realme Narzo N53 का धांसू डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो Realme Narzo N53 में आपको 6.74 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट, 450 निट्स ब्राइटनेस और 16.7 एम कलर जैसे फीचर्स के साथ आती है।
Realme Narzo N53 का तगड़ा प्रोसेसर
प्रोसेसर के तौर पर Realme Narzo N53 में Unisoc T612 आक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित वनयूआई पर रन करता है।
Realme Narzo N53 का लग्जरी कैमरा
Realme Narzo N53 के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का अन्य लेंस भी शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme Narzo N53 की पावरफुल बैटरी
Realme Narzo N53 में आपको 5,000एमएएच बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।