Realme C53: अगर आप भी एक बढ़िया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं जो काफी कम कीमत में आए और उसमें 100 MP से ऊपर का कैमरा मिले तो आपको एक नजर Realme के C53 फोन पर जरूर डालनी चाहिए। क्योंकि इस फोन के अंदर आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। साथ ही इस फोन से आपको काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देखने के लिए मिलती है क्योंकि इसके अंदर UniSoc P612 Octacore प्रोसेसर लगाया गया है। इसके अलावा भी फोन में कई ऐसे फीचर्स आते हैं जो आपका दिल जीत लेंगे। आईए जानते हैं इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत।
Realme C53 फोन में आने वाले सभी फीचर्स
अगर हम Realme C53 फोन में आने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी देखने के लिए मिल जाती है जो चाहे आप गेम्स खेलें, म्यूजिक सुनें या ब्राउजिंग करें सुबह से लेकर शाम तक साथ दे देती है और इस बैटरी के खत्म होने पर आप इस फोन के साथ ही मिलने वाले 18 Watts के फास्ट चार्जर से इसको काफी जल्दी चार्ज भी कर सकते हैं।
बात करें यदि फोन के डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.74 इंच की HD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल जाती है जिससे आपको 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है और यह फोन काफी स्मूथ एक्सपीरियंस देता है। इस फोन के अंदर आपको 6GB रैम तथा 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है इसी के साथ आपको 6GB की एक डायनेमिक रैम भी मिल जाती है। यानी इस फोन के अंदर आप कुल 12GB RAM का आनंद उठा सकते हैं।
Realme ने अपने इस फोन के अंदर काफी बजट में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया है तथा साथ आपको रियर में 2MP का एक और कैमरा भी मिल जाता है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में आपको 8MP का कैमरा देखने के लिए मिलता है।
Realme C53 फोन की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें Realme C53 फोन की वास्तविक कीमत 13,999 रुपए है लेकिन अभी यही फोन आपको फ्लिपकार्ट सेल में मात्र ₹9,499 का मिल रहा है। वहीं यदि आपके पास इतना बजट नहीं है तब इस फोन को आप EMI के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। EMI पर खरीदने पर यह फोन आपको मात्र 334 रुपए की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा तथा बाकी के पैसे आपको आसान किस्तों में देने होंगे।