मार्केट में अगर लग्जरी कैमरे और पावरफुल बैटरी के साथ धांसू लुक वाले स्मार्टफोन की बात आती है, तो Realme के स्मार्टफोन बाकियों पर थोड़ा भारी पड़ जाते हैं। इन स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन कैमरा, लंबी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर तक का कॉम्बो पैकेज मिल जाता है। ऐसा ही एक स्मार्टफोन Realme 11 Pro + 5g भी है।
इस स्मार्टफोन ने लॉन्च के बाद से ही लोगों का दिल जीता है। खासकर लड़कियों को ये स्मार्टफोन काफी पसंद आया है, क्योंकि इसमें 200MP का बेहतरीन कैमरा दिया गया है, साथ ही इसका बैक पैनल लेदर फीनिश के साथ आता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Realme 11 Pro + 5g की कीमत
भारतीय मार्केट में Realme 11 Pro + 5g की कीमत 26,999 रुपए से शुरू होती है, जिसमें आपको इस स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल जाता है।
Realme 11 Pro + 5g के स्पेसिफिकेशंस
कैमरा – Realme 11 Pro + 5g में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 200MP का दमदार प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का माइक्रो कैमरा सेंसर शामिल है। आपको बता दें कि इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिेंग के लिए 32MP का शानदार फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।
डिस्प्ले – बता दें कि Realme 11 Pro + 5g में यूजर्स को 6.7 इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो 680 nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Realme 11 Pro + 5g में MediaTek Dimensity 7050 जैसे बेहतरीन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो हैवी गेमिंग को भी स्मूथली हैंडल कर सकता है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है।
बैटरी – इसके साथ ही Realme 11 Pro + 5g में गेमप्ले के लिए पावरबैकअप के तौर पर 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी दी गई है, जो 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।