RCB vs KKR Pitch Report: बेंगलुरू में आज विराट और गंभीर की टीम की है भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

आज 29 मार्च यानी शुक्रवार को बेंगलुरू के M. Chinnaswamy Stadium में IPL 2024 का 10वां मुकाबला RCB और KKR के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली हैं।

बता दें कि जहां RCB की कप्तानी Faf Du Plesis के हाथों में है, तो वहीं दूसरी तरफ Shreyas Iyer केकेआर की कमान संभाल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 जीत दर्ज कर चुकी हैं। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर M. Chinnaswamy Stadium के पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है –

क्या कहती है M. Chinnaswamy Stadium की पिच रिपोर्ट?

दरअसल, M. Chinnaswamy Stadium के पिच पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों का फायदा मिलता है। इस पिच पर जहां बल्लेबाज खूब चौके छक्कों की बारिश करते नजर आते हैं, तो वहीं तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलती है, जिसके कारण वो विकेट चटकाने में सफल हो पाते हैं। वहीं ये पिच स्पिनर्स के लिए थोड़ी मुश्किल खड़ी कर देती है।

इस पिच पर टॉस जीतकर टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं। RCB ने इस पिच पर अपना आखिरी मुकाबला भी पंजाब के खिलाफ खेला था, जिसमें मेजबान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, विराट कोहली, विल जैक्स, यश दयाल

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.