लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव 7 फेज में किया जाएगा।चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रत्याशी अपने-अपने तरीकों से लोगों को लुभाने का काम कर रहे हैं। जिससे उनको अच्छा खासा लोगों का वोट मिल सके और लोग उनके प्रति जागरूक हो।
प्रत्याशी ने लोगों को लुभाने के लिए किया कुछ ऐसा…
अक्सर देखा जाता है कि जब देश में चुनाव नजदीक आते हैं तो लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रत्याशी वादे करते हैं और तरह-तरह के ऐसे काम भी करते हैं जिन्हें अपने प्रत्याशियों के द्वारा कभी करते हुए नहीं देखा होगा। प्रत्याशी ऐसा इसलिए करते हैं कि उन्हें चुनाव हर हाल में जितना होता है तो वह जनता के साथ पहुंचकर उनकी थाली में खाना तक खा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से सामने आया है। यहां एक निर्दलीय प्रत्याशी लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ अजीबोगरीब करना में कर रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी ने नाई की दुकान पर पहुंचकर मौजूद ग्राहक की सेविंग की और उससे अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
19 अप्रैल को तमिलनाडु में होगा मतदान
निर्वाचन आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।वही बताया गया है कि यह चुनाव सात चरणों में संपन्न कराया जाएगा और मत करना 4 जून को सामने आएगी। इन सब को लेकर अगर बात तमिलनाडु की की जाए तो यहां पर 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। यहां 39 सीटों पर मतदान कराया जाएगा जिनमें पेरंबलूर, कुड्डालोर, चिदंबरम, मयिलाड़तुर, नागापट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थैनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुथुकुडीस, तेन्काशी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, तिरुवण्णामलै, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरूम्बुदूर, कांचीपुरम, अराकोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरि, धर्मपुरी इन सीटों पर मतदान कराया जाएगा।