Political: स्वामी प्रसाद मौर्य इस लोक सभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

लोकसभा चुनाव को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी बनाई थी और उन्होंने अब लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उस सीट का ऐलान कर दिया है जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बता दिया है कि वह किस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

कुशीनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य लड़ेंगे चुनाव

फरवरी के महीने में समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी अलग पार्टी बना ली थी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी अलग पार्टी बनाते हुए राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी बनाई थी। अभी तक किसी को भी नहीं पता चल सका था कि स्वामी प्रसाद मौर्य कहां से चुनाव लड़ेंगे लेकिन उन्होंने खुद सामने आकर बता दिया है कि वह कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। इसी के साथ-साथ उन्होंने देवरिया लोकसभा सीट पर अपने सहयोगी एसएन चौहान को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा है कि हमने इंडिया गठबंधन से बात की है उनसे अपील की है कि वह दो सीटें हमें दे दें जिस पर हमने खुद और एक अन्य साथी को चुनावी मैदान में उतारा है। अगर इंडिया गठबंधन हमें दो सीटें नहीं देता है तो हम अन्य लोकसभा सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

संविधान बचाओ भाजपा हटाओ

स्वामी प्रसाद मौर्य हमेशा से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम करते रहे हैं एक बार उन्होंने फिर से निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ। वहीं उन्होंने कहा है कि हमने बस दो सीटें इंडिया गठबंधन से मांगी है। लेकिन आपको बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने देवरिया सीट पर अखिलेश प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतार दिया है। लेकिन अभी तक कुशीनगर सीट से किसी का भी नाम कांग्रेस की तरफ से सामने नहीं आया है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।