Political: टिकट कटने पर एसटी हसन का छलका दर्द

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

मुरादाबाद लोकसभा सीट से एसटी हसन का टिकट कटने के बाद उनका दर्द छलकता हुआ दिखाई देने लगा है। उन्होंने अपने दर्द को मीडिया को बयां किया और बताया कि टिकट काटने से मेरी बहुत बेज्जती हुई है।

अचानक से काट दिया गया मेरा टिकट

मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी के तरफ से वर्तमान में मौजूद एसटी हसन का नाम घोषित किया गया था। जिसके बाद एसटी हसन के समर्थकों में काफी खुशी की लहर देखने को मिलने लगी थी और उसके बाद एसटी हसन ने नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करते हुए अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। लेकिन अचानक से उनके सामने समाजवादी पार्टी की तरफ से एक और प्रत्याशी निकल कर सामने आ गई। जिसके बाद एसटी हसन को अपना नामांकन वापस लेना पड़ा और उन्होंने इस बात पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की।

एसटी हसन बोले मुझे नहीं मिलता टिकट तो कोई बात नहीं

मुरादाबाद सीट पर एसटी हसन का नाम काटे जाने के बाद रुचि वीरा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस बात को लेकर जब एसटी हसन से बात की गई तो उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि या तो पहले मुझे टिकट दिया ही नहीं जाता। अगर मिलता तो मेरा टिकट कटता ही नहीं। मैं भी इंसान हूं मुझे भी बेज्जती महसूस होती है। इसी के साथ-साथ उनसे जब पूछा गया कि सुना गया है कि अखिलेश यादव ने जेल में आजम खान से मुलाकात की है और उसके बाद से ही आपका टिकट कटा है। इस बात पर एसटी हसन ने कहा कि पहले 2019 में उन्होंने ही मुझे लोकसभा चुनाव के लिए यहां से टिकट दिलवाया था। अगर उनके कहने पर टिकट कटा है तो हिसाब बराबर हो गया है। मुझे किसी बात की तकलीफ नहीं है पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया है मैं फिर भी पार्टी के लिए काम करूंगा।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।